Book Title: Jain Siddhant Pravesh Ratnamala 02
Author(s): Digambar Jain Mumukshu Mandal Dehradun
Publisher: Digambar Jain Mumukshu Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ ( ६ ) निश्चयनय का कथन है-उसका निर्णय करके अर्थ करना वह नयार्थ है । प्रश्न १० - मतार्थ क्या है ? उत्तर - वस्तुस्वरूप से विपरीत ऐसे किस मत का ( साख्यबौद्धादिक) का खण्डन करता है । और स्याद्वाद मत का मण्डन करता है - इस प्रकार शास्त्र का कथन समझना वह मतार्थ है । प्रश्न ११ - आगमार्थ क्या है ? उत्तर - सिद्धान्त अनुसार जो अर्थ प्रसिद्ध हो तदनुसार अर्थ करना वह आगमार्थ है । प्रश्न १२- भावार्थ क्या है ? उत्तर— शास्त्र कथन का तात्पर्य - साराश, हेय उपादेयरूप प्रयोजन क्या है ? उसे जो बतलाये वह भावार्थ है । जैसे- निरजन ज्ञानमयी निज परमात्म द्रव्य ही उपादेय है, इसके सिवाय निमित्त अथवा किसी भी प्रकार का राग उपादेय नही है । यह कथन का भावार्थ है । प्रश्न १३ – पदार्थों का स्वरूप सीदे-सादे शब्दों में क्या है, जिनके श्रद्धान- ज्ञान से सम्पूर्ण दुःख का प्रभाव हो जाता है ? उत्तर- " जीव अनन्त, पुद्गल अनन्तानन्त, धर्म-अधर्म - आकाश एक-एक और लोक प्रमाण असँख्यात काल द्रव्य हैं । प्रत्येक द्रव्य मे अनन्त - अनन्त गुण हैं । प्रत्येक द्रव्य के प्रत्येक गुण मे एक ही समय मे एक पर्याय का व्यय, एक पर्याय का उत्पाद और गुण घ्रोव्य रहता है । ऐसा प्रत्येक द्रव्य के प्रत्येक गुण मे हो चुका है, हो रहा है और होता रहेगा ।" इसके श्रद्धान- ज्ञान से सम्पूर्ण दुख का अभाव जिनागम मे बताया है । प्रश्न १४ -- किसके समागम मे रहकर तत्त्व का अभ्यास करना Tarfe और किसके समागम में रहकर तत्त्व का अभ्यास कभी नहीं करना चाहिए ? 2

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 253