________________
11
अच्छे काम आप विचार में होंगे कि— “हम अभी बच्चे हैं, हम क्या अच्छे काम कर सकते हैं ? अच्छे काम तो वे कर सकते हैं, जो आयु में बड़े हैं, घर के मालिक हैं। जिनका आदेश घर में और बाहर में चलता है। जिनका कहना सब मानते हैं। हम इतनी छोटी-सी आयु में भला अच्छे काम को क्या समझें?''
आपका यह समझना बिल्कुल गलत है। आप छोटे हैं, तो क्या हुआ? क्या छोटी आयु में अच्छे काम नहीं किए जा सकते ? भलाई करने के लिए दिल चाहिए, फिर मनुष्य कभी भी अच्छे काम कर सकता है। यदि तुम बचपन से ही सत्कर्म करने की ओर मन न लगा सके, तो फिर बड़े होकर भी कुछ न कर सकोगे। शुभ संस्कार बचपन से ही अपने अन्दर उत्पन्न करने चाहिए। ___हाँ, तो तुम क्या-क्या अच्छे काम कर सकते हो ? देखो, किसी लड़के की पेंसिल खो गई हो और तुम्हारे पास फालतू हो, अथवा उस समय तुम्हें अपनी पेंसिल की जरूरत न हो, तो तुम्हें अपनी पेन्सिल उपयोग के लिए उसे दे देनी चाहिए। ___किसी लड़के की दवात गिर गई हो, या कोई लड़का किसी कारण से अपनी दवात स्कूल में न ला सका, हो, अपनी दवात से उसे लिखने के लिए दे देना चाहिए।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org