Book Title: Jain Bal Bodhak 03
Author(s): Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publisher: Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha

View full book text
Previous | Next

Page 201
________________ तृतीय भाग। और सब उससे कहकर राजासे मी निवेदन किया । राजाने कोतवालको मारनेसे वचा दिया और उस तापसी चौरको उसी समय पकडवा कर फांसी पर लटका दिया। वह आत ध्यानसे मर कर दुर्गतिमें गया । जो मनुष्य छलसे जारी वेश धारण कर चौरी आदि कुकर्म करते हैं उनकी तापसी चौरकी तरह दुर्दशा होती है। . ५३. श्रावकाचार सप्तम भाग। • मोगोपभोगपरिमाणमत । इंद्रिय विषयोंका प्रतिदिन ही, कमकर राग धग लेना। है व्रत भोगोपभोग परिमित, इसकी ओर ध्यान देना ॥ . पंचेंद्रियके जिन विषयोंको, भोगि छोड देव हैं-भोग। . जिन्हें भोगकर फिर भी भोगे, मित्रो वे ही हैं उपमोग।। रागादि भावोंको घटानेके लिये परिग्रह परिमाण व्रत की मर्यादामें भी प्रयोजनभूत इंद्रियोंके विषयोंका प्रति दिन परिमाण (संख्या) कर लेना ( रखलेना) सो भोगापमोग परिमाण व्रत है । भोजन वस्त्रादिक पंचेंद्रियके जो विषय एक ही वार भोगनेमें आर्दै उनको तो मोग कहते हैं और जो वस्त्रादिक विषय वारवार भोगने में भावे उनको उपभोग कहते हैं ।। ६८ ॥ . . . .

Loading...

Page Navigation
1 ... 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263