Book Title: Jain Bal Bodhak 03
Author(s): Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publisher: Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha

View full book text
Previous | Next

Page 220
________________ जैनबालबोधक: . फिर क्यों न दरिद दुख मुख अपनो दिखरावें ॥ है मादक अग्नि समान भरजि जि न खाओ।हे. हा० ॥२॥ कत युवा मादकन खाय खाय दुख पाते। . '. हो रोग ग्रसित फिर बिना मौंत परजाते ।। । वे वैद्य दुष्ट जो इन्हें श्रेष्ठ बतलाते । जगके जीवनका वृथा नाश करवाते । __ भैया ऐसनको दूरहित शिर नावो । हे० हा० ॥३॥ सब इक तन इकमन एक प्राण हो भाई । इक साथ कहैं द्वारन द्वारन पै जाई ।। " यह नसा बुरा है सदा अधिक दुखदाई । तिह कारण इसको तजहु भजहु जिनराई ॥" सब मिलकर सुग्द तै धर्म ध्वजा फहरावो । हे० हा० ॥४॥ इस मेरी अरज पर जरा ध्यान तुम धरना । विद्या रस तजकर जहर पान मत करना । इन नसेबाजोंकी कहीं जगतमें दर ना है सदा एकसा इनका जीना मरना। तुम जान बूझकर मूरख यत कहलायो। हे० हा०॥५॥ विद्याके वराबर नसा कोई नहिं नीका । इसके आगे हैं और नसा सब फोका ।। . यातें विद्या पढो भरम तज जीका । ____सब चमत्कार है जगमें विद्याहीका ॥ इन नसे बाजोंको भली भांति समझावो । हे० हा०॥६॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263