________________
जैनबालबोधक: . फिर क्यों न दरिद दुख मुख अपनो दिखरावें ॥ है मादक अग्नि समान भरजि जि न खाओ।हे. हा० ॥२॥
कत युवा मादकन खाय खाय दुख पाते। . '. हो रोग ग्रसित फिर बिना मौंत परजाते ।। । वे वैद्य दुष्ट जो इन्हें श्रेष्ठ बतलाते ।
जगके जीवनका वृथा नाश करवाते । __ भैया ऐसनको दूरहित शिर नावो । हे० हा० ॥३॥ सब इक तन इकमन एक प्राण हो भाई ।
इक साथ कहैं द्वारन द्वारन पै जाई ।। " यह नसा बुरा है सदा अधिक दुखदाई ।
तिह कारण इसको तजहु भजहु जिनराई ॥" सब मिलकर सुग्द तै धर्म ध्वजा फहरावो । हे० हा० ॥४॥
इस मेरी अरज पर जरा ध्यान तुम धरना । विद्या रस तजकर जहर पान मत करना ।
इन नसेबाजोंकी कहीं जगतमें दर ना है सदा एकसा इनका जीना मरना। तुम जान बूझकर मूरख यत कहलायो। हे० हा०॥५॥
विद्याके वराबर नसा कोई नहिं नीका । इसके आगे हैं और नसा सब फोका ।। .
यातें विद्या पढो भरम तज जीका । ____सब चमत्कार है जगमें विद्याहीका ॥ इन नसे बाजोंको भली भांति समझावो । हे० हा०॥६॥