Book Title: Haa Murti Pooja Shastrokta Hai
Author(s): Gyansundarmuni
Publisher: Ratnaprabhakar Gyan Pushpmala

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है । ર૭ आपके जैसा कहें तो कौन सा अनुचित हुआ ? यदि नहीं तो फिर जिनराज की प्रतिमा को जिन सारखी कहने ही में क्या दोष है ? यदि कुछ नहीं तो फिर कहना ही चाहिये। प्रश्न १० : यदि मूर्ति जिन सारखी है तो उसमें कितने अतिशय हैं ? उत्तर : जितने अतिशय सिद्धो में हैं उतने ही मूर्ति में है, क्योंकि मूर्ति भी तो उन्हीं सिद्धों की ही है । अच्छा अब आप बतलाइये कि भगवान की वाणी के पैंतीस गुण हैं, आपके सूत्रो में कितने गुण है ? प्रश्न ११ : यदि जिनप्रतिमा जिनसारखी है तो फिर उस पर पशु पक्षी वीटें क्यों कर देते हैं ? उनको अर्पण किया हुआ नैवेद्य आदि पदार्थ मूषक मार्जार क्यों ले जाते है ? तथा उन्हें दुष्ट लोग हड्डियां की माला क्यों पहना देते हैं ? उनके शरीर पर से आभूषण आदि चोर

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98