Book Title: Haa Murti Pooja Shastrokta Hai
Author(s): Gyansundarmuni
Publisher: Ratnaprabhakar Gyan Pushpmala

View full book text
Previous | Next

Page 45
________________ 88 हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है। एक समय जंगल में भूखा प्यासा भटक रहा हो और उसने जंगल में एक चरती हुई गाय देखी हो वह फट उस पूर्व दृष्ट ज्ञान से उसका दूध निकाल अपनी भूख, प्यास को बुझा सकता है । क्या यह पत्थर की गाय का प्रभाव नहीं है ? मित्रों आखिर तो नकली से ही असली का ज्ञान होता है जैसे छट्टा गुणस्थान प्रमादावस्था नकली साधु है पर आगे चलकर वहही तेरहवें गुणस्थान पहुंच सकता है। प्रश्न २९ : क्या पत्थर का सिंह प्राणियों को मार सकता? - उत्तर : हां पत्थर का सिंह भी मार सकता है । इतना ही नहीं पर पत्थर का सिंह देखनेवाला अपनी जान भी बचा सकता है । यों समझिये कि यदि किसीने पत्थर के सिंह से वास्तविक सिंह का ज्ञान प्राप्त किया हो और वह फिर जंगल में चला जाय और वहां उसे असली सिंह मिल गया तो वह शीघ्र वृक्षादि पर चढकर अपने प्राण बचा सकता है, अन्यथा

Loading...

Page Navigation
1 ... 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98