Book Title: Haa Murti Pooja Shastrokta Hai
Author(s): Gyansundarmuni
Publisher: Ratnaprabhakar Gyan Pushpmala

Previous | Next

Page 54
________________ ५३ हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है। को छोडना । धामधूम का जमाने में केवल मंदिर पर ही नहीं परंतु सब वस्तु पर समान भाव से प्रभाव डाला हैं । आप स्वयं सोचें कि आरम्भ से डरनेवाले लोगों के पूज्यजी आदि स्वयं बडे बडे शहरों में चातुर्मास करते हैं, उनके दर्शनार्थी हजारों भावुक आते हैं । उनके लिये चन्दा कर चौका खोला जाता है । रसोईये प्रायः विधर्मी ही होते हैं, नीलण बूलण और कीडो वाले छाणे (कण्डे) और लकडियों जल्मने है । पर्युषणों में खास धर्माराधन के दिनों में बडी बडी भटियें जला जाती हैं । दो दो तीन तीन मण चावल पकाते है । जिनका गरम गरम (अत्युष्ण जल भूमि पर डाला जाता है जिससे असंख्य प्राणी मरते है, बताइये क्या आपका यही परम पुनित अहिंसा धर्म है ? हमारे यहां मंदिरो में तो एकाध कलश ठण्डा जल और एकाध धूपबत्ती काम में ली जाती हैं । उसे आरम्भ २ के नाम से पुकारते हो और घर का पता ही नहीं। यह अनूठा न्याय आपको किसने सिखाया ? साधु हमेशा गुप्त तप और पारणा करते हैं पर आज तो अहिंसा के पैगम्बर

Loading...

Page Navigation
1 ... 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98