Book Title: Haa Murti Pooja Shastrokta Hai Author(s): Gyansundarmuni Publisher: Ratnaprabhakar Gyan PushpmalaPage 74
________________ ७३ हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है। प्रश्न ४८ : पूजा में तो हम धमाधम देखते हैं ? उत्तर : कोई अज्ञानी सामायिक करके या दयापाल के धमाधम करता हो तो क्या सामायिक व दया दोषित और त्यागने योग्य है या धमाधम करनेवाले का अज्ञान है ? दया पालने में एकाद व्यक्ति को धमाधम करता देख शुद्ध भावों से दया पालनेवालों को ही दोषित ठहराना क्या अन्याय नहीं है ? प्रश्न ४९ : तप संयम से कर्मो का क्षय होना बतलाया है पर मूर्ति से कोन से कर्मो का क्षय होता है वहां तो उल्टे कर्म बन्धन है? उत्तर : मूर्तिपूजा तप संयम से रहित नहीं है । जिसे तप संयम से कर्मो का क्षय होता है वैसे ही मूर्तिपूजा से भी कर्मो का नाश होता है । जरा पक्षपात के चश्में उतार कर देखियेमूर्तिपूजा में किस किस क्रिया से कौन से कौन से कर्मों का क्षय होता है।Page Navigation
1 ... 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98