Book Title: Anant Sakti Ka Punj Namokar Mahamantra
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 25
________________ (२३) करते हैं कि medicine औषधि द्वारा चिकित्स्य रोगों की उत्पत्ति मानसिकशारीरिक विकारों के कारण मानव के अन्तरंग में होती है और दिखाई वे बाह्य शरीर में देते हैं । सिर्फ accident के अतिरिक्त अन्य रोगों के विषय में उनका यही मत है। कोरिया में जब अमेरिका के सैनिक लड़ रहे थे तो काफी दिन व्यतीत हो गये । उनकी इच्छा अपने परिवारीजनों से मिलने की तीव्र होती चली गई, किन्तु मजबूरी से उन्हें कोरिया में रहना पड़ रहा था । परिणाम यह हुआ कि मन और शरीर परस्पर विपरीत हो गये, द्वैध की स्थिति निर्मित हो गई । मन परिवारीजनों से मिलने को व्याकुल था; किन्तु शरीर को वहाँ रहकर युद्ध करना पड़ रहा था । मनोभावनाओं का प्रभाव इस रूप में आया कि अधिकांश सैनिकों पर लकवा का प्रकोप हो

Loading...

Page Navigation
1 ... 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68