Book Title: Anant Sakti Ka Punj Namokar Mahamantra
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 36
________________ (३४) में ऐसी ही शक्ति की अनुभूति करता है । किन्तु वह शक्ति उष्ण न होकर शीतल होती है, साधक का हृदय-'शीतल चित्त भयो जिम चन्दन'-ऐसी स्थिति पर अवस्थिति कर लेता है । इसीलिए तो नमोकार मंत्र को पौष्टिक और शान्तिक मंत्र बताया गया है । प्रक्रिया अब नमोकार मंत्र के एक-एक पद की साधना प्रक्रिया को समझें पहला पद हैनमो अरिहन्ताण शब्दार्थ है-अरिहन्तों को नमस्कार हो । इस पद का जप/ध्यान ज्ञानकेन्द्र (आज्ञाचक्र-भ्रूमध्य-ललाट) पर करना चाहिए । ध्यान-चित्त की वृत्ति ज्ञान केन्द्र पर केन्द्रित हो और मन एकाग्र । इस पद का ध्यान श्वेत वर्ण में किया जाता है । अभिप्राय यह है कि उक्त पद के सातों अक्षरों की चमकीले

Loading...

Page Navigation
1 ... 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68