Book Title: Anant Sakti Ka Punj Namokar Mahamantra
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 61
________________ (५९) (८) मानसिक स्वस्थता की प्राप्ति होती है । शारीरिक लाभ भी इस महामंत्र की साधना से अनेक प्रकार के प्राप्त होते हैं । इसका प्रमुख कारण है इसकी वर्ण संयोजना और विभिन्न रंगों में इसकी साधना - प्रक्रिया | श्वेत वर्ण शुद्धता, शुभ्रता देता है, मन में सात्विक भावों का उद्रेक होता है, परिणामस्वरूप शारीरिक विकार शांत होते हैं । रक्त वर्ण उत्साह देता है, पीतवर्ण ज्ञानवाही तंतुओं को शक्तिशाली बनाता है, नीलवर्ण शान्ति प्रदाता है और श्याम वर्ण शरीर की कष्ट सहन क्षमता में वृद्धि करता है । वास्तव में ये शारीरिक परिणाम रासायनिक परिवर्तनों और विभिन्न ग्रन्थियों


Page Navigation
1 ... 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68