________________ ध्वनि विज्ञान के अद्भुत प्रयोगों ने आज मंत्र शक्ति की सत्यता सिद्ध कर दी है। ध्वनि के तीव्र आघात से ठोस धातु भी पिघल सकती है, तो मंत्रोच्चारण से अपनी कार्य सिद्धि क्यों नहीं हो सकती ? नमोकार महामंत्र की असीम अनन्त शक्ति का अनुभव करने के लिए पाँच बातें आवश्यक हैं-दृढ़ श्रद्धा, शुद्ध उच्चारण, मन की एकाग्रता, ध्येय का ज्ञान और निरन्तर नियमित जप! विश्वास रखिए, नमोकार मंत्र अवश्यमेव आपकी आत्मिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास करेगा, उसे प्रखर बनायेगा, और सिद्धि के द्वार तक पहुँचायेगा.......... -उपाचार्य देवेन्द्र मुनि प्रकाशकः श्रीतारकगुरु जैन ग्रन्थालय उदयपु