Book Title: Anant Sakti Ka Punj Namokar Mahamantra
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ (४९) पाट-पाटला आदि भी स्वच्छ हों, निर्जीव हों, उनमें जीव राशि न हो । (२) क्षेत्र शुद्धि - वातावरण स्वच्छ और साफ हो, उपासना गृह, स्थानक आदि, निवास स्थान का कोई कक्ष जो पृथक हो, वायु एवं ध्वनि के प्रदूषण से रहित अथवा उद्यान आदि हो । लेकिन वहाँ क्षुद्रजीवों का उपद्रव न हो, अन्यथा डांस मच्छरों आदि की बाधा के कारण, साधना में मन स्थिर नहीं रह सकेगा । (३) काल शुद्धि - दिन अथवा रात्रि का ऐसा समय चुनना चाहिए, जब कोलाहल न हो अथवा कम से कम हो । काल शुद्धि की दृष्टि से ब्राह्म मुहूर्त का समय ग्रन्थकारों ने श्रेष्ठ बताया है, इस समय प्रकृति भी शांत रहती है, वायु भी स्वच्छ - ऑक्सीजनयुक्त । यद्यपि आज का औद्योगिक युग शोर और प्रदूषण का युग है; किन्तु फिर भी प्रातः के

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68