________________
(४३) परिवर्तित कर देता है, परिणाम यह होता है कि मनुष्य चिन्ताग्रस्त हो जाता है, चिन्ताओं के कारण मस्तिष्क में तनाव और तनाव से मन-मस्तिष्क में उत्तेजना चंचलता उभरती है।
नीला रंग, ज्योतिष के अनुसार नीलम (क्योंकि नीलम का रंग भी नीला होता है) उत्तेजना को शांत करके, मानव के मस्तिष्क को सुस्थिर होने में सहायक बनता है और मनुष्य शांतिपूर्वक सोच-समझ कर कठिन परिस्थितियों को सुलझाने की राह निकाल लेता है।
उपाध्याय जी का अथवा नमो उवज्झायाण पद का नीले रंग में ध्यान करने से साधक को शांति की अनुभूति होती है । _ नमो लोए सव्वसाहूणं नमोकार महामंत्र का
अन्तिम पद है । इसका ध्यान मणिपूर चक्र - (नाभिकमल) पर किया जाता है । इसका