________________
(४५) कि काला रंग शुभ नहीं होता; किन्तु यह धारणा पूर्ण सत्य नहीं है । वास्तविकता यह है कि काला रंग अवरोधक और अवशोषक होता है । बाहर के प्रभावों को अन्दर नहीं आने देता और आन्तरिक उपलब्धियों, शक्तियों को बाहर नहीं जाने देता । इसीलिए धूप से बचने के लिए काले रंग का चश्मा लगाया जाता है । छतरी का कपड़ा, धूप से बचने के पर्दो का रंग भी काला रखा जाता है। ___ यह भी सत्य है कि काले रंग पर दूसरा कोई रंग नहीं चढ़ता । इसीलिए तो साध-श्रमण बाह्य भावों से अलिप्त रहते हैं
और उपसर्ग-परीषहों में भी अपना समत्व स्थिर रखने में समर्थ होते हैं । ___ काला रंग साधु की तितिक्षा में अभिवृद्धि करता है, उसके चारित्र में, साधना में दृढ़ता प्रदान करता है, कष्टसहिष्णु बनाता है।