Book Title: Anant Sakti Ka Punj Namokar Mahamantra
Author(s): Devendramuni
Publisher: Tarak Guru Jain Granthalay

View full book text
Previous | Next

Page 37
________________ (३५) सफेद रंग की कल्पना करनी चाहिए । 'पद' जाप के समय साधक श्वेत रंग को कल्पना की आँखों से देखेगा किन्तु धीरे-धीरे वह श्वेतरंग चर्म चक्षुओं में झलकने लग जाता है और साधक को श्वेत चक्र दीखता है। दो शब्द हैं-करना और होना । श्वेतवर्णी अक्षरों का ध्यान करना चाहिए-ऐसा नमस्कार महामत्र माहात्म्य आदि अनेक मंत्र-शास्त्रीय ग्रन्थों में उल्लेख पाया जाता है । यह निर्देश प्रारम्भिक अभ्यासी साधक को दृष्टिगत रखकर किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है । जब अभ्यास सुदृढ़ हो जाता है तो ध्यानावस्थित होते ही अक्षर चमकीले श्वेतवर्णी मानस पटल पर दृष्टिगोचर होने लगते हैं । सायास आवश्यक नहीं रहता, अनायास-सहज ही सब कुछ घटित होने लगता है। इसका एक कारण और भी है, वह

Loading...

Page Navigation
1 ... 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68