________________
चार
समाधान नहीं हो रहा है।
___ अणुव्रत मानसिक शांति का प्रयोग है। इसलिए वह अहिंसा का व्यावहारिक दर्शन है। प्रस्तुत ग्रन्थ में उस व्यावहारिक दर्शन का एक अनुशीलन है।
__ आचार्यश्री तुलसी ने अहिंसा और शांति के क्षेत्र में एक नया अभियान शुरू किया है। उस अभियान का अवगाहन करने में प्रस्तुत पुस्तक एक सेतु बनेगी। . इसके सम्पादन में मुनि दुलहराज और मुनि धनंजय कुमार ने अपनी शक्ति और श्रम का नियोजन किया है, इसीलिए यह अध्ययन के लिए सुलभ बन पाई है।
१-१-८६ बीदासर
-युवाचार्य महाप्रज्ञ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org