Book Title: Trishashti Shalaka Purush Charitra Part 4
Author(s): Ganesh Lalwani, Rajkumari Bengani
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ ३ से उसने उसके साथ भी यौवन सुख भोग किया था । सचमुच ही इन्द्रिय दमन करना बहुत कठिन है । कालक्रम से कपिला ने भी कपिल नामक एक पुत्र को जन्म दिया । ( श्लोक २४-२९ ) ब्राह्मण धरणीजट यशोभद्रा के दोनों पुत्रों को वेद वेदांग निघण्टु आदि पढ़ाने लगा । कपिल महाप्रतिभा सम्पन्न था । अतः पिता के न पढ़ाने पर भी श्रवण मात्र से वेद वेदांग में पारंगत हो गया । प्रतिभा द्वारा भला क्या सम्भव नहीं है ? तदुपरान्त पितुगृह का परित्याग कर वह शिखा, उपवीत धारण कर पण्डित के वेश में ब्राह्मण श्रेष्ठ हूं प्रचार करता हुआ विदेश में विचरण करने लगा । विद्वानों के लिए विदेश क्या ? इस प्रकार विचरण करते हुए वह रत्नपुर नगर में आया और उसने मेघ की भाँति गर्जन कर स्वविद्या का परिचय दिया । ( श्लोक ३०-३४) सत्यकि नामक इस शहर में समस्त कलाविद नगर - शिक्षक एक ब्राह्मण रहते थे । उनके सभी शिष्य विलक्षण मेधा सम्पन्न थे । कपिल उनकी चतुष्पाठी में प्रतिदिन जाकर सत्यकि के प्रश्नों के उत्तर देता । उसकी मेधा से आश्चर्यचकित होकर सत्यकि ने कौतूहल वश वैदिक पाठों का गूढ़ार्थ जो कि ब्राह्मणों के सिवाय अन्य के लिए जानना सम्भव नहीं, पूछा । कपिल ने वह सब कण्ठस्थ सुना दिया । इससे सत्यकि ने सोचा कपिल वास्तव में कोई वेदज्ञ पण्डित है । तब सत्यकि ने राजा जैसे युवराज नियुक्त करते हैं वैसे ही कपिल को अपना स्थलवर्ती नियुक्त किया । गुणों का आदर कहां नहीं होता ? कपिल वहाँ प्रतिदिन शिष्यों को वेदाभ्यास कराने लगा और सत्यकि कर्ममुक्त होकर उससे पुत्रवत् स्नेह करने लगा । कपिल भी उसके प्रति पिता का-सा आदर भाव दिखाने लगा । इससे आनन्दित होकर सत्यकि सोचने लगा इसके लिए मैं और क्या कर सकता हूं । (श्लोक ३५-४१) सत्यकि की पत्नी जम्बूका ने एक दिन कहा - 'तुम यद्यपि इस विषय में सोच रहे हो फिर भी तुम्हें कहती हूं कि सत्यभामा नामक हमारे एक ही कन्या है जिसका रूप देवोपम है । वह सदाचार सम्पन्ना सुशीला सहनशील विनयी और गम्भीर है। तुम उसके लिए उपयुक्त वर की खोज क्यों नहीं करते ? जिसके घर कन्या, ऋण, शत्रुता और व्याधि है वह कैसे सो सकता है ?

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 230