Book Title: Tirthrakshak Sheth Shantidas
Author(s): Rishabhdas Ranka
Publisher: Ranka Charitable Trust

View full book text
Previous | Next

Page 31
________________ तीर्थरक्षक सेठ शान्तीदास सेठ शान्तिदास ने जवाहरात के सिवा सराफी का कामकाज भी काफी बढ़ा लिया था । बादशाह के सराफ थे । बहुत बड़ी रकमें कर्ज के रूप में बादशाह शाहजहां को देते थे । बादशाह को जवाहरात का बहुत शौक था । उसने छः करोड़ खर्च करके मयूरासन नामक सिंहासन बनाया था । मोर के आकार के उस सिंहासन में मोरपंख में उत्तमोत्तम रत्न जड़े थे । वे रत्न एकत्र करने में शान्तिदास सेठ के परिश्रम का बहुत बड़ा हिस्सा था । इस कारण से बादशाह की सेठ शान्तिदास के प्रति कृपा दृष्टि थी । इसके अतिरिक्त कंदाहर के आक्रमण में बहुत खर्च होने से जब धन की जरूरत हुई तो वह कर्ज के रूप में सेठ शान्तिदास से लिया गया था । इसलिए सेठ शान्तिदास का बादशाह पर प्रभाव भी था । २२ सेठ शान्तिदास इस प्रभाव का उपयोग धर्म और तीर्थों के रक्षण में करते । वे जो घीर घार करते उसका उद्देश्य केवल ब्याज कमाना ही नहीं था, पर उसका लक्ष्य था मन्दिरों की रक्षा । बादशाह को कर्ज देते समय मन्दिर की रक्षा के लिए अभिवचन लेकर फर्मान निकलवाते । १६२९ - ३० में निकाला हुआ फरमान आज भी सेठ आणंदजी कल्याणजी की पेढ़ी में मौजूद है । जिसमें लिखा है 'नामदार' बादशाह को खबर दी गई है कि शत्रुंजय का पहाड़ और संखेश्वर तथा केशरियाजी के मन्दिर पुराने जमाने से मौजूद हैं । इसके सिवा तीन पौषधाशलाएं खम्भात में, एक सूरत में और एक राधनपुर में सेठ शान्तीदास की देखरेख और कब्जे में है । यह सब स्थान जैनियों

Loading...

Page Navigation
1 ... 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78