________________ DO प्रसिद्ध उद्योगपति, धर्म-परायण सेठ श्री कस्तूरभाई लालभाई के पूर्वज महान् धार्मिक, तीर्थ रक्षक सेठ शांतिदास का जीवन इन्द्र-धनुष को तरह सतरंगा व सुहावना था। साहस, निर्भीकता, व्यापारिक सूझ-बूझ, वचनचातुर्य, धार्मिक-दृढ़ता, उदारता और स्व-धर्म-जाति एवं देश का स्वाभिमान आदि ऐसे गुण थे उनके व्यक्तित्व में, जिनसे मुगल सम्राट अकबर, जहांगीर, शाहजहां तथा औरंगजेब सदा प्रभावित रहे। पढ़िये—उस महापुरुष का जीवनवृत PRE