Book Title: Shravak Dharm Vidhi Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, Vinaysagar Mahopadhyay, Surendra Bothra
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 89
________________ (श्रावक धर्म विधि प्रकरण आरंभे विव मिच्छे, सव्वेसिं सव्वहिं अहपसंगो। को पुण एत्थ विसेसो, भन्नइ इणमो निसामेहि ॥३७ ॥ ____३७. हिंसाजन्य कार्यो के समान मिथ्यात्व में भी संवासमात्र से अनुमोदन स्वीकार करने पर सर्वत्र मिथ्यात्व व्याप्ति का अतिप्रसंग होगा अर्थात् अतिव्याप्ति दोष होगा। (यहाँ तक कि जिन और मुनि पर भी मिथ्यात्व के अनुमोदन का प्रसंग आ जायेगा। क्योंकि कभी-कभी उन्हें भी मिथ्यादृष्टियों के मध्य निवास करना पडता है।) (किसी के पूछने पर) पुन: यहाँ क्या विशेषता है? इस विशेषता को कहते हैं, सुनो । 37. If like acts of violence, approval of unrighteousness is thus accepted by proximity, the fault of total spread (ativyapti dosh) of unrighteousness will apply to all including the sagacious (Jina and true ascetic). (Question-) Please elaborate this. Listen to the elaboration - आरंभे मिच्छत्ते, व वहमाणस्स जं पइ विगप्पो। मं अणुमन्नइ एसो, होइ अ(होअ)णुमइ तस्स तत्थेव।।३८|| ___३८. आरंभ (हिंसक कार्यों) और मिथ्यात्व में रत जिस व्यक्ति के प्रति श्रावक के मन में यह चिंतन होता है कि इन प्रवृत्तियों में मेरी सहमति है या मैं इनका समर्थन करता हूँ, उन्हीं प्रवृत्तियों के प्रति उसका अनुमोदन या समर्थन माना जाता है। 38. When a shravak thinks that he supports or approves of some violent activity or unrighteousness of another person who is indulging in them, he is guilty of approving or supporting only those specific activities.

Loading...

Page Navigation
1 ... 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134