Book Title: Shravak Dharm Vidhi Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, Vinaysagar Mahopadhyay, Surendra Bothra
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 114
________________ (श्रावक धर्म विधि प्रकरण) योग्य कम और फेंकने योग्य भाग अधिक हो, का भक्षण करना। तथा कर्माश्रित अंगार-कर्म आदिपन्द्रह अतिचारों का त्याग करे। 92. There are five transgressions of the said rule related to food - to consume sachit food more then the set limits (1), food mixed with sachit food (2), raw or uncooked food (3), food that is not properly cooked (4), and low grade food (5). One should also avoid the fifteen transgressions of the second rule related to cruel business activities, such as working with fire (etc.). तहऽणत्यवंधविरई, अनं स चउविहो अवज्झाणे। पमयायरिए हिंसप्पयाण पावोवरसे यशा ___ ९३. इसी प्रकार अनर्थदण्ड अर्थात् बिना प्रयोजन के ही आत्मा को दण्डित करने वाले कृत्य म्प अनर्थदण्ड का त्याग तीसरा गुण व्रत कहलाता है। यह अनर्थ दण्ड चार प्रकार का है :- निष्प्रयोजन दुष्ट ध्यान, मद्यादि द्वारा प्रमादावरण, हिंसक प्रधान आयुध शस्त्र आदि का प्रदान और पाप कर्मों का उपदेश। 93. The third gunavrat is refraining from unnecessary acts of torturing the soul (self and others). This is of four types ----- evil thinking (1), perverse behaviour (like that under the influence of alcohol) (2), distributing instruments of violence (like weapons) (3), and evil preaching (4). कंदप्पं कलाइयं, मोहरियं संजुयाहिमरणं च। उवभोगपरीभोगाइरेगयं चेत्थ वज्जे ॥४॥ ९४. इसके अतिचार पाँच हैं :- १. कन्दर्प (काम वासना) बढाने वाली वाणी का प्रयोग, २. कौत्कुच्य - भाण्ड की तरह नेत्र हाथ आदि के कुत्सित इशारे करना, ३. मौखर्य-धृष्टता के साथ असम्बद्ध प्रलाप करना, ४. संयुक्त अधिकरण - तलवार आदि हिंसक अस्त्र-शस्त्र एवं उखल-मूसल आदि का संग्रह करना

Loading...

Page Navigation
1 ... 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134