Book Title: Shravak Dharm Vidhi Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, Vinaysagar Mahopadhyay, Surendra Bothra
Publisher: Prakrit Bharti Academy
View full book text
________________
श्रावक धर्म विधि प्रकरण)
थूलमुसावायस्स य, विराई सो पंचहा समासेण । कण्णा - गोभूमालिय - मास - हरण - कूड - सक्खिजे ॥ ८१ ॥
८१. स्थूल मृषावाद संक्षेप से निम्न है :- कन्या, गाय और भूमि के विषय में झूठबोलना, कलह केसमय रागवशझूठ बोलना, दूसरे के द्वारा रक्षण हेतु रखे हुए धन को हड़प जाना और झूठी साक्षी देना। श्रावक दूसरे व्रत में इनका त्याग करता है।
81. In brief gross-falsehood includes — To give false information about daughter, cow, land, etc.; to misappropriate funds given for safe-keeping; and to give false evidence. A shravak abstains from these in the second minor vow.
इह सहसमक्खाणं, रहसा य सवारमंतभेयं च। मोसोवएसयं कूडलेहकरणं च वजेजा ॥ २ ॥
८२. इस मृषावाद विरति में १. बिना विचारे झूठा आरोप लगाना, २. किसी के गुप्त रहस्य को प्रकट करना, ३. स्वयं की पत्नी द्वारा विश्वास के साथ कही गुप्त बात को दूसरे के सामने प्रकट करना, ४. मिथ्या उपदेश देना और ५. झूठे लेख लिखना। इन पाँच अतिचारों का परिहार करे।
82. While observing this vow one should also avoid such transgressions as — to put false blame without ascertaining the facts (1); to expose secrets of others (2); to express before others the secrets told in confidence by one's wife (3); to give false preaching (4); and to prepare false documents (5). थूलादत्तादाणे, विरई 'तं "दुविह मो उ निहिट्ठ। सच्चित्ताचित्तेसुं, लवणहिरण्णाइवत्थुगयं ॥ ३ ॥
८३. स्थूल अदत्तादान व्रत के दो भेद आगमों में निर्दिष्ट हैं :-सचित्त और अचित्त। सचित्त लवणादि और अचित्त हिरण्यादि पदार्थगत होते हैं।
(३६