Book Title: Shravak Dharm Vidhi Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, Vinaysagar Mahopadhyay, Surendra Bothra
Publisher: Prakrit Bharti Academy
View full book text
________________
(श्रावक धर्म विधि प्रकरण)
(भंग) होते हैं। द्विविध के साथ द्विविध और एक विध के तीन विकल्प होते हैं, इन तीनों के प्रत्येक के अवान्तर विकल्प नौ होते हैं- इस प्रकार सत्ताइस विकल्प (भंग) होते हैं। पुन: एकविध का एकविध के साथ एक विकल्प के अवान्तर विकल्प नौ होते हैं। इस प्रकार इनके कुल उनचास भंग होते हैं। इस प्रस्तार का कोष्ठक निम्न है:
३ ३ ३ २ २ २ १ १ १ योग
करण
१ ३ ३ ३ ६ ६ ३ ९ ९ = ४९ आगत भंग ..
75. The first combination, three with three, has only one alternative (see S. No. 1 in the chart). the second set of four combinations of three with two and one has three alternatives each (S. Nos. 2, 3, 4, and 7), the third set of three combinations of two with two and one has nine alternatives each. The fourth combination of one with one has nine alternatives (S. No. 9) The tabulated form of these alternatives that add up to 49 is as follows:
3 3 3 2 2 2 1 1 1 Yoga 3 2 1 3 2 1 3 2 1 Karan
1 3 3 3 9 9 3 9 9 = 49 Alternatives कालतिएण य गुणिया, सीयालसयं तु होइ भंगाणं । विसयहिं भंगतियं, चोयालसयं सविसयम्मि ॥ ७६ ॥
७६. उक्त उनचास भंगों का कालत्रिक - अतीत, अनागत, और वर्तमान के साथ गुणन करने पर एक सौ सेंतालीस भंग होते हैं। भरत क्षेत्र के मध्य खण्ड के बाहर अनुमति देना गृहस्थ के लिए सम्भव न होने के कारण तीन भंग कम करने पर स्वविषय में एक सौ चवालीस भंग होते हैं।