Book Title: Shravak Dharm Vidhi Prakaran
Author(s): Haribhadrasuri, Vinaysagar Mahopadhyay, Surendra Bothra
Publisher: Prakrit Bharti Academy
View full book text
________________
(श्रावक धर्म विधि प्रकरण)
भंगसयं सीया, बिमवरण मिहिवयम्नहर्ज। तं च विहिणा , यिं शंकरपणाए॥ ॥ ___७३. गृहिव्रत (अणुव्रतमादि) ग्रहण करने पर वैयक्तिक भेद से १४७ विकल्प हो सकते हैं। उन्हें अंक रचना - प्रस्तार भेद की विधि से जानना चाहिए।
73. The process of accepting the shravak-vows (anuvrat etc.) has one hundred and forty seven alternatives from the angle of application. These should be understood with the help of numbers. तिणि तिया तिन्धिख, तिपिडियाय हॉति जोमेसं। ति दु एवं ति एक ति दु ख करणाई ॥ ४ ॥
७४. श्रावक के व्रतों के प्रत्याख्यान में योग विषयक तीन, तीन, तीन, दो, दो, दो, और एक, एक, एक और करण विषयक तीन, दो, एक, तीन, दो, एक और तीन, दो, एक भंग अर्थात् विकल्प होते हैं।
74. Regarding the vows for laity, taking the parameters of yoga (method or the activity of mind, speech and body) the numerical structure of alternatives is three, three, three; two, two, two; and one, one, one. Taking the parameters of karan (means or by doing, by causing others to do, and by approving others doing) the numerical structure is three, two, one; three, two, one, and three, two, one.
तिविहं तिविहेणिको, एगयरतिगेण भंगया तिनि । तिगरहिए नव भंगा, सव्वे उण अउणपन्नासा ॥ ७५ ॥
७५. त्रिविध-त्रिविध केसाथ पहलेभंग का एक विकल्प, त्रिविध के साथ द्विविध एवं एक विध के चार विकल्पों में प्रत्येक के अवान्तर विकल्प तीन-तीन होते हैं- इस प्रकार बारह विकल्प