Book Title: Savay Pannatti
Author(s): Haribhadrasuri, Balchandra Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 214
________________ श्रावकप्रज्ञप्तिः [ २८८ एवमेव शास्त्रोक्तेन विधिना । यन्त्रपीडनकर्म निलंछनं च कर्म दवदानं सरोहदतडागशोषं असतीपोषं च वर्जयेदिति गाथाद्वयाक्षरार्थः । भावार्थस्तु वृद्धसंप्रदायादेव अवसेयः । स चायम् १७२ 3 इंगालकमंत इंगाले हिउं विक्किणइ तत्थ छहं कायाणं वहो, तं न कप्पड़ । वणकम् जो वणं किणइ पच्छा रुवखे छिदिउं मुल्लेण जीवइ । एवं पत्तिगाइवि पडिसिद्धा भवंति । साडीकम्मं सागडियत्तणेण जीवइ । तत्थ बंध वहाई बहुदोसा । भाडीकम्मं सएण भंडोवक्खरेण भाडण वहइ, परागं ण कप्पइ । अन्नेसि वा सगडे बइल्लयवेई, एवमाइ ण कप्पइ । फोडीकम्मं उडत हले वा भूमि फाडेउं जीवइ । दंतवाणिज्जं पुव्वं चेव पुलिदाणं मुल्लं देइ दंते देज्जाहित्ति, पच्छा पुल्लिंदा हत्थि घाएंर्ति अचिरा सो वाणियओ एतित्ति काउं । एवं धीवराणं संखमुल्लं देइ । एवमाइ न कप्पइ । पुष्वाणीयं किणइ । लक्खवाणिज्जे वि एए चेव दोसा तत्थ किमिया होंति । रसवाणिज्जं कल्लावालगत्तणं । तत्थ सुरादिपाणे बहुदोसा मारण अक्कोसबहाई । तम्हा न कप्पइ | केसवाणिज्जं दासीओ गहाय अन्नत्थ विक्किणइ जत्थ अग्घेति । एत्थ वि अणेगे दोसा परवसत्तादयो । विसवाणिज्जं विसविक्कओ, सो ण कप्पइ । तेण बहूण जीवाण विराहणा । जतपीलणकम्मं तेल्लियजंतं वुच्छुजंतं चक्कमादी, तं न कप्पs | निल्लंछणकम्मं वड्ढे बल्लद्दाइ न' कप्पs | दवग्गिदावणयाकम्मं वणदयं देइ छेत्तरक्खगनिमित्तं, जहा उत्तरावहे, पच्छा दड्ढे तरुणगतणं उट्ठेई । तत्थ सत्ताणं सयसहस्साण वहो । सरदहतलाय सोसणयाकम्मं सर- दह- तलाईणि सोसेड पच्छा वाविज्जइ, एयं ण कप्पइ । असईपोसणयाकम्मं असईओ अब उनमें शेष पांच कर्मोंका भी निर्देश किया जाता है— इस प्रकार यन्त्र पोड़न कर्म, निलछन कर्म, दवदान, सर-द्रह- तडागशोषण और असतीपोष इस भोगोपभोग परिमाण व्रतीको कर्म विषयक इन शेष पांच अतिचारोंका भी परित्याग करना चाहिए । विवेचन - इन कर्मों का भी स्पष्टीकरण इस प्रकार है । (११) यन्त्रपीड़न कर्म - तेल के यन्त्र ( कोल्हू ), ईख के यन्त्र और चक्र आदि कर्मों को भी हेय जानकर इनका भी श्रावकको परित्याग करना चाहिए। कारण यह कि इन यन्त्रोंके द्वारा तेल व ईखके रस आदिके निकालने में प्राणियोंपीड़ा हुआ करती है । (१२) निछन कर्म - इस कर्ममें बैलोंका बधिया - सन्तानोत्पत्ति के 1 किया जाता है, इससे उनको भारी कष्ट पहुँचता है । इसके अतिरिक्त उसकी नासिकाको छेदकर उसके भीतर रस्सी डाली जाती है व उन्हें नियन्त्रण में रखनेके लिये उसे इधर-उधर खींचा जाता है । बहुतसे पशुओंके कान आदि अवयवोंको छेदा जाता है । इन सब क्रियाओं से प्राणियों को बहुत कष्ट पहुँचता है । इसीलिए श्रावककों इसका परित्याग करना ही श्रेयस्कर है । (१३) दवदान - क्षेत्रकी रक्षाके लिए कहीं-कहीं वनमें आग लगाई जाती है, जिससे असंख्य प्राणियोंका मरण होता है । खेतको उपजाऊ बनाने के लिए उसमें भी कभी आग लगायी जाती है । जैसे उत्तर भारत में वृक्षोंको उत्पन्न करनेके लिए आग लगायी जाती है, जिससे वृक्षसमूह अंकुरित होता है । यह कर्म भी प्राणिपोड़ाका कारण होनेसे श्रावकके लिए हेय है । (१४) सरद्रह- तडागशोषण - तालाब आदि जलाशयोंके पानोको निकालकर व उन्हें सुखाकर धान्य आदिको बोया जाता है, इसे सर-द्रह- तडागशोषण कर्म कहा जाता है । इससे जल-जन्तुओंके साथ १. अनिलांछन । २. अ अंगाले । ३. अ तन्न । ४ अ पुन्नगाइवि । ५. अ बंधवहोयं च दोसा । ६. भ बइल्लेयवेइ । ७ अ उडत्तेणं । ८ अ घणंति । ९. भ वड्ढेऊ बलद्दाही ण ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306