________________ ( 28 ) वह मर गया है परन्तु उसका दगड हमारे घर में विद्यमान है, श्राप उस दण्ड को लेकर वहां जायो और तीन बार उस मृतक शरीर पर दण्ड लगायो; वह कुमार अवश्य ही जीवित हो जावेगा। इस में कोई सन्देह नहीं, केवल साहस की आवश्यकता है, आप इतना प्रत्युपकार करें। माली ने इस बड़े भाषण को सुनकर उत्तर दिया, "प्रिये ! तुम सत्य कहतो हो. परन्तु वहां जाना बड़ी विपत्ति का कारण है। यदि मैं यहां जाऊं और मुझ को कोई देखले तो मुझ पर विपत्ति अवश्य ही टूट पड़े। पति का टका सा जवाब सुन कर मालिन स्वयं वहां गई। उसने वहां जाकर देखा कि रूपसेन के गले में फांसी पड़ी है तथा कुमार रूपलेन बुलाने पर भी नहीं बोलता / मालिन ने तुरन्त ही मृतक शरीर पर तीन वार दण्ड लगाया। दगड का लगना था कि कुमार तत्क्षण "जय जिनेन्द्रदेव" कह कर उठ खड़ा हुया, और कहने लगा कि आज तो बहुत निन्द्रा आई। मालिन ने कुमार को सव वात कह सुनाई। कुमार ने भी स्मरणकर मालिन के गुणों का गान किया। यह वोला-“वदिन ? मैं तेरा यह उपकार कभी न भूलंगा, तूने आज मुझे जीवन दान दिया है"। मालिन कुमार को लेकर अपने घर चली गई। .. माली ने जीवित कुमार को देखकर अत्यन्त हर्ष प्रकट किया। कुमार से कहने लगा। “कुमार ? तेरे भाग्य अच्छे * ही थे जो दुःख से छूट गया। कुमार ने कहा यह सव तुम्हारी ही कृपा का फल है। तुम्हारे ही प्रत्युपकार से मेरी जान बची है तथा तुम्हें धन्य हो कि जिन्हों ने मेरी जान बचाई / तुम पति P.P. Ac. Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust