Book Title: Rajendrasuri Janma Sardh Shatabdi Granth
Author(s): Premsinh Rathod
Publisher: Rajendrasuri Jain Navyuvak Parishad Mohankheda
View full book text
________________
महिला परिषद्
महिला परिषद् का भी यहां गठन हुआ है जिनके पदाधिकारी व सदस्य के नाम इस प्रकार है(१) श्रीमती मनोरमा छजलानी--अध्यक्ष (२) , चंदनबाला बरभेचा--मंत्री (३) , शशिकला ओहरा--कोषाध्यक्ष
,, प्रेमलता राठौड़-केन्द्रीय प्रतिनिधि (५) , सुशीला संघवी (६) , सुशीला लुनावत प्रचार मंत्री सदस्य १. श्रीमती शान्ता जैन
कान्ता आंचलिया तारा जैन हेमलता ओरा मोहनबाई वोहरा
शकुन्तला लुनावत ७.
निर्मला भटेवरा ८. कु. सुमन जैन बाल परिषद्
बाल परिषद् के पदाधिकारी इस प्रकार हैं:१. कु. त्रिशला रांका--अध्यक्ष २. राजेशकुमार दुग्गड़--उपाध्यक्ष ३. कु. किरण बोराना--मंत्री . ४. कु. उषा लुनावत-उपमंत्री ५. कु. सुनीता आंचलिया--कोषाध्यक्ष ६. कीर्तिकुमार सोनी--प्रचारमंत्री ७. चिरंजन लुणावत--सहप्रचारमंत्री ८. कु. आश। आंचलिया--सांस्कृतिक मंत्री ९. कु. मीना गादीवा--संगठन मंत्री १०. कु. अंगुर बाला रांका ,
जावरा
नगर के निकट स्थित है। जावरा के लिये योग की ही बात है कि महान आत्माएं (संत समुदाय) आते जाते जावरा को अपना लाभ पहुँचाती रहती हैं। - शाखा परिषद के ५२ सदस्य हैं और सौधर्म वृहत्तपागच्छीय के ३०० परिवार हैं । शाखा परिषद के पदाधिकारी इस प्रकार हैं(१) श्री बसंतीलालजी पोखरना
अध्यक्ष (२)" भूपेन्द्रकुमारजी कांठेड़
उपाध्यक्ष " प्रकाशचन्द्रजी कांठेड़
मंत्री " सुरेशचन्द्र सुराना
सहमंत्री (५)" योगेन्द्रकुमार मेहता
कोषाध्यक्ष (६)” अनिलकुमार चोपड़ा प्रचार एवं संगठन मंत्री केन्द्रीय प्रतिनिधि(१) श्री जेठमलजी रुनवाल (२) " शांतिलालजी सुराणा (३) " मदनलालजी कर्नावट (४) " पारसमलजी चपरोत
परिषद अपने कार्य में गतिशील है। यहाँ पर निम्न गतिविधियां संचालित हैं(१) बाल परिषद (२) महिला परिषद (३) बालिका परिषद
परिषद् सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। विपन्न परिवारों को आर्थिक सहायता केन्द्रीय परिषद् से दिलाई जाती है तथा बालमंदिर की योजना के लिये दृढ़ संकल्प है। जावरा महिला परिषद्
जावरा नगर में राजेन्द्र जैन महिला एवं बालिका परिषद् का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है । इस महिला परिषद् की स्थापना ११ जुलाई ७५ को गई थी। महिला एवं बालिका दोनों शाखा परिषदों के पदाधिकारियों के नाम निम्नानुसार हैंमहिला परिपद् ____ अध्यक्ष-विमला बेन धारीवाल, उपाध्यक्ष-लीला बेन बापना, मंत्री-पारसमणी मारवाड़ी, कोषाध्यक्ष-सम्पतबाई कांठेड़, सदस्य संख्या-१५ बालिका परिरद् ____ अध्यक्ष कैलाश बेन कर्नावट, उपाध्यक्ष-चन्द्रकान्ता चोपड़ा, मंत्री-निर्मला मारवाड़ी, सहमंत्री-चमेलीबाई संघवी, सदस्य संख्या३५ है।
महिला-परिषद् का संगीत दल विभिन्न धार्मिक स्थानों पर प्रभु पूजन-भक्ति के लिए आमंत्रित किया जाता है । अभी तक परिषद् खाचरौद, मन्दसौर, नागदा, रिंगनोद आदि गांवों में पूजन-भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये जा चकी है एवं अपने सरल
. जावरा नगर पूज्य राजेन्द्र सूरीश्वरजी महा. के अनुयायियों के लिये एक प्रसिद्ध तीर्थ है। इस भूमि पर पूज्य गुरुदेव ने क्रियोद्धार कर जावरा की श्रेणी को ऊंचा बनाया। आज उसी स्थान पर दादावाड़ी निर्मित है। उसकी हमेशा स्मृति बनी रहती है। ऐसे पावन स्थल पर अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन न. परिषद का होना और उसका सक्रिय होना स्वाभाविक है।
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन न. परिषद का वार्षिक अधिवेशन सन् १९७८ में इसी दादावाड़ी के पवित्र प्रांगण में संपन्न हुआ। इसका श्रेय शाखा परिषद तथा श्री जैन संघ जावरा को प्राप्त हुआ। जावरा अजमेर-खंडवा छोटी लाईन के मध्य रतलाम
वी.नि.सं. २५०३
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org