Book Title: Rajendrasuri Janma Sardh Shatabdi Granth
Author(s): Premsinh Rathod
Publisher: Rajendrasuri Jain Navyuvak Parishad Mohankheda
View full book text
________________
गुरुभक्ति सम्पन्न श्री हीराचंद जी काना जी सियाणा, (राज.)
चित्रकार श्री तोलाराम जी शर्मा, अहमदाबाद
आप एक गुरुभक्त हैं, गुरुदेव में आपकी अटूट श्रद्धा है
आप कुशल चित्रकार हैं, मूल निवासी मारवाड़ के हैं और अहमदाबाद में रहते हैं। आपकी कलम से 'चरम तीर्थंकर महावीर' के सुन्दर कलामय २७ 'भवों के चित्र बनाये गये। भगवान महावीर ने क्या कहा? पुस्तक के आकर्षक चित्र एवं 'धरती के फूल' में गुरुदेव के सम्पूर्ण जीवन के चित्रों को आपकी कलम ने सुन्दर रूप से चित्रित किया है एवं प्रस्तुत ग्रन्थ के मुखपृष्ठ व गुरुदेव के सब चित्र आपकी कलम से बने हैं।
राजेन्द्र-ज्योति
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org