Book Title: Panchsangraha Part 01
Author(s): Chandrashi Mahattar, Devkumar Jain Shastri
Publisher: Raghunath Jain Shodh Sansthan Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 278
________________ योगोपयोगमार्गणा अधिकार : परिशिष्ट २ भव्यमार्गणा की अपेक्षा भव्य जीवों में केवलद्विक के बिना शेष दस उपयोग और अभव्य जीवों के अज्ञानत्रिक और चक्षुदर्शन, अचक्षुदर्शन यह पांव उपयोग पाये जाते हैं । ३७ सम्यक्त्वमार्गणा की अपेक्षा मिथ्यात्व और सासादन सम्यक्त्व में मतिअज्ञान आदि अज्ञानत्रिक तथा चक्षुदर्शन व अचक्षुदर्शन ये पांच उपयोग पाये जाते हैं । औपशमिकसम्यक्त्व में आदि के तीन दर्शन और तीन सज्ञान ये छह उपयोग होते हैं । सम्यग्मिथ्यात्व में यह छह मिश्रित उपयोग होते हैं । क्षायिक सम्यक्त्व में अज्ञानत्रिक के बिना शेष नौ उपयोग तथा वेदकसम्यक्त्व में केवलद्विक और अज्ञानत्रिक के बिना शेष सात उपयोग पाये जाते हैं । संज्ञीमार्गणा की अपेक्षा संज्ञी जीवों में केवलद्विक के बिना शेष दस उपयोग होते हैं । क्योंकि सयोगि अयोगि केवलियों के तो नोइन्द्रियजन्य ज्ञान का अभाव होने से संज्ञी, असंज्ञी व्यपदेश नहीं होता है । इसलिये संज्ञी जीवों में केवलद्विक उपयोग नहीं माने जाते हैं । असंज्ञी जीवों में मति - अज्ञान, श्रुत-अज्ञान, चक्षुदर्शन, अचक्षुदर्शन ये चार उपयोग होते हैं । आहारमार्गणा की अपेक्षा आहारक जीवों में सभी बारह उपयोग तथा अनाहारक जीवों में विभंगज्ञान, मनपर्यायज्ञान और चक्षुदर्शन के बिना शेष नौ उपयोग होते हैं । इस प्रकार से मार्गणाओं में उपयोगों का विचार जानना चाहिये । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312