Book Title: Mere Katha Guru ka Kahna Hai Part 02
Author(s): Ravi
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ सुखोंकी दूकान अपनी कमाईका बहुत-सा धन बचाकर मैं एक बार देश - देशान्तरकी लम्बी यात्राको निकला । उस यात्रा में एक देशके एक बड़े बाजारमे मुझे सबसे अधिक विचित्र एक दूकान दिखाई दी । उस दूकानके फाटकपर लिखा हुआ था-' - 'सुखोंकी दूकान ।' मैं उस दूकानमे घुसा और ड्योढ़ीके पास ही दुकानदारने मेरा अभिवादन किया । मैने उससे कहा कि मै कुछ सुख खरीदना चाहता हूँ । वह मुझे सुखकी वस्तुएँ दिखाने के लिए सम्मानपूर्वक मेरे आगे-आगे चला । अगणित छोटी-बड़ी कोठरियोसे बनी उस दूकान मे सौदेकी कोई वस्तु मुझे दिखाई न दी । कोठरियोंके भीतर कोठरियाँ पार करता हुआ मैं एक ऐसे दालान में पहुँच गया, जहाँ बदबूके मारे मेरी नाक फटने लगी, जी मचलाने लगा और होते-होते दम भी घुटने लगा । मैने दूकानदारसे वापस लौटने की प्रार्थना की । 'अभी और देखिए हुजूर ।' दुकानवालेने अदब के साथ मुझसे कहा'और ज़्यादा देखनेकी तबीयत न हो तो यह लीजिए 'सुख नम्बर १ ' कहते-कहते अपने हाथमें ली हुई एक छोटी-सी छड़ी उसने मेरे हाथमें थमा दी । छड़ीको छूते ही सारी बदबू, मिचलन और घुटन एकदम जाती रही और मेरे निकले हुए प्राण जैसे एकदम लौट आये । इस संकट मुक्ति पानेपर मुझे जो सुख मिला वह जीवनमें पहले कभी नहीं मिला था । इस सुख नम्बर १ को खरीदने के लिए मैंने अपनी पूरी थैली दूकानवालेके हाथमें रख दी, किन्तु वह बड़ा भला आदमी था । उसमें से केवल एक रुपया लेकर शेष मुझे लौटाते हुए उसने कहा

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 179