Book Title: Mahabal Malayasundari Charitra
Author(s): Tilakvijay, Jayanandsuri
Publisher: Ek Sadgruhastha

View full book text
Previous | Next

Page 230
________________ श्री महाबल मलयासुंदरी चरित्र पूर्वभव वृत्तान्त ने मदनप्रिय के अभिप्राय को तिरस्कार का भाव बतलाकर ठुकरा दिया और फिर से मेरे समक्ष आप ऐसा अभिप्राय प्रकट न करें । यह भी उसे साम्यभाव से समझा दिया । परन्तु मदनप्रिय मदन के अधीन होने से अपने अभिप्राय से पीछे न हटा। वह जब कभी समय पाता तब सुन्दरी से वही बात छेड़ता । सुन्दरी उसे समझाने का प्रयत्न करती, परन्तु मदन की आतुरता में और भी वृद्धि होती थी। एक दिन प्रियसुन्दरी के सिवा घर में अन्य कोई न था । मदन आकर सुंदरी से फिर वही प्रार्थना करने लगा । सुंदरी उसे साम दामादि नीति के वचनों से समझा रही थी । दैव वशात् उसी समय बाहर से वहाँ पर अकस्मात् प्रियमित्र आ पहुँचा । उसने दोनों का बोल सुनकर एकान्त में छिपकर उसकी बातें सुन ली । क्रोधातुर होकर प्रियमित्र ने यह सर्व वृत्तान्त मदनप्रिय के कुटुम्बियों से कहा। कुलीन होने के कारण उन लोगों को बड़ा शर्मिन्दा होना पड़ा । उन्होंने मदन को बुलाकर उसका बड़ा तिरस्कार किया और कह दिया कि यदि तूं कुलीन है और कुछ शरम रखता है तो हमें मुँह न दिखाना । महात्मा चंद्रयशा केवली के मुखारविन्द से पूर्वोक्त बातें सुनकर सभा में बैठे कई एक वृद्ध मनुष्य बोल उठे "गुरुदेव ! आप बिल्कुल सत्य फरमाते हैं। हम स्वयं पृथवीस्थानपुर के ही रहनेवाले हैं । हम खुद इस बात को जानते हैं। यह घटना हमारे स्मरण में है । मदनप्रिय आजतक अपने घर नहीं आया प्रियमित्र का घर अभी तक उसके नाम से पहचाना जाता है । उस घर में आज भी उसके निकट सम्बन्धी रहते हैं । अहो ! ज्ञान की कैसी महिमा है ! ज्ञानी पुरुष ज्ञानबल से पूर्व में बीती हुई सर्व घटना को जान सकता है । I राजा सूरपाल - शहर को छोड़े बाद मदन प्रिय की क्या दशा हुई भगवन्! महात्माचंद्रयशा - मदनप्रिय घर से निकलकर अपने कृत्य के लिए पश्चात्ताप करता हुआ। देशान्तर को चल दिया । चलते चलते उसे दो दिन निराहर ही बीत गये, तीसरे दिन जब वह एक अटवी में जा रहा था तब वहाँ पर उसे बहुत - सी गायें चरती दिखाई दीं । क्षुधातुर मदन ने चरवाहे से दूध की प्रार्थना की । तीन दिन से भूखे मदन को देखकर चरवाहे को दया आ - गयी । 1 213

Loading...

Page Navigation
1 ... 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264