________________
श्री महाबल मलयासुंदरी चरित्र
स्वर्ग गमन और उपसंहार
. समय को पहचान कर कार्य करना हितकर है।
वर्तमान समय का सदुपयोग श्रेष्ठ धन है।
कल का भरोसा आत्म ज्ञानी ही कर सकते है। • समय को प्रमाद में व्यतीत करना महामूर्खता है । सुख पाना हो तो आचार शुद्धि को अपनाओ । आचार शुद्धि विचार शुद्धि का फल है। उत्तम बनना है, उत्तम गुणों के स्वामी बनों ।
___ - जयानंद
245