________________
neumentasytimatrasitunesentwanoopulusCHARRAIAPANAware
ARASHNPAssisaomponenommporen
मन मज़बूत तो किस्मत मुट्ठी में
मज़बूत इरादे
पूरे होंगे वादे
यह एक मनोवैज्ञानिक सत्य है कि व्यक्ति की जैसी मानसिकता होती है उसका व्यक्तित्व भी वैसा ही निर्मित और पल्लवित होता है। सुदृढ़ मानसिकता का अर्थ है सुदृढ़ व्यक्तित्व । सुन्दर मानसिकता का फल है – सुन्दर व्यक्तित्व और विकृत मानसिकता का परिणाम है – विकृत व्यक्तित्व।सुखी, सफल और मधुर जीवन जीने का आधार व्यक्ति की अपनी ही मानसिकता और उसका अपना व्यक्तित्व है। एक बेहतर व्यक्तित्व का स्वामी होना जीवन की सबसे बेहतरीन कमाई है।
___ एक महान् व्यक्तित्व के निर्माण के लिए व्यक्ति की मानसिकता का महान् होना अनिवार्य है। यह एक लोकप्रिय मान्यता है कि मन के हारे हार है, मन केजीतेजीत'।जिसकामन हाराहुआहै, उसका जीवन पराजित है औरजोअपने मनपर विजय प्राप्त कर चुका है, उसका जीवनजीताहुआहै ।जीत उसी की है ।वह विश्वजित है।
CLIFE
60
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org