Book Title: Khartaro ke Hawai Killo ki Diware
Author(s): Gyansundar
Publisher: Ratna Prabhakar Gyan Pushpamala

View full book text
Previous | Next

Page 36
________________ ३४ में फिंकवा दी। इस चमत्कार को देख वे ब्राह्मण लोग दादाजी के भक्त बन गए । इत्यादि - समीक्षा - अव्वल तो इस बात के लिये ख़रतरों के पास कोई भी प्रामाणिक प्रमाण नहीं हैं तब प्रमाणशून्य ऐसी मिथ्या गप्पें हांकने में क्या फायदा हैं ? और ऐसी कल्पित बातों से जिनदत्तसूरि की तारीफ नहीं प्रत्युत हांसी होती है । वास्तव में ८४ गच्छों में एक वायट नाम का गच्छ हैं उस में कई जिनदत्तसूरि नाम के आचार्य हुए हैं । यह गायवाली घटना एक वार उन वायट गच्छाचार्यों के साथ घटी थी । खरतरोंने वायट गच्छीय जिनदत्तसूरि व जीवदेवसूरि की घटना अपने जिनदत्तसूरि के साथ लिख मारी है । प्रभाविक चरित्र जो प्रामाणिक आचार्य प्रभावचन्द्रसूरिने विक्रम की चौदहवीं शताब्दी में बनाया है और वह मुद्रित भी हो चुका है उस में निम्नलिखित वर्णन है । पाठक इसे पढ़ सत्यासत्य का स्वयं विवेचन करलें । अन्यदा बटव: पाप-पटवः कटवो गिरा ॥ आलोच्य सुरभि कांचि - दंचन्मृत्युदशास्थिताम् ॥ १३१ ॥ उत्पाद्योत्पाद्य चरणान्निशायां तां भृशं कृशाम् ॥ श्रीमहावीरचैत्यान्तस्तदा प्रावेशयन् हटात् ॥ १३२ ॥ युग्मम् गतप्राणां च तां मत्वा बहिः स्थित्वाऽतिहर्षतः ॥ ते प्राहुरत्र विज्ञेयं जैनानां वैभवं महत् Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat ॥ १३३ ॥ www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68