Book Title: Khartaro ke Hawai Killo ki Diware
Author(s): Gyansundar
Publisher: Ratna Prabhakar Gyan Pushpamala

View full book text
Previous | Next

Page 40
________________ ३८ बातें लिखी हैं ? यदि हिम्मत हो तो भला एकाद पुष्ठ प्रमाण दे अपने कलंक का परिमार्जन करो । इत्यलम् X X X दीवार नंबर ७ कइ खरतर लोग कहा करते है कि दादा जिनदत्तसूरिने ५२ वीर और ६४ योगिनीयों को वश में करली थी । इत्यादि । समीक्षा: - इस कथन में क्या प्रमाण हैं? कुछ नहीं । भले जिनदत्तसुरिने ५२ वीर और ६४ योगिनियों को वश में कर शासन का क्या कार्य करवाया ? जिस समय मुसलमान लोग जैन मन्दिर - मूर्तियां तोड़ रहे थे उस समय वे ५२ वीर और ६४ योगिनिएं किस गुफा में गुप्त रहकर दादाजी की सेवा कर रहे थे ? । T शायद जिनदत्तसूरि और जिनशेखरसूरि इन दोनों गुरु भाईयों में जब आचार्य पदवी के लिए बड़ा भारी क्लेश चल रहा था तब जिनदत्तसूरि के पक्ष में ५२ वीर - लडाकु पुरुष और ६४ औरतों लड़ती होगी ! बाद में पीछे के लोगोंने उन ५२ लड़वईयों को वीर और ६४ औरतों को योगिनीएं लिख दी हों तो यह बात ठीक संभव हो सकती है । यदि ऐसा न हो तो खरतरों का कर्त्तव्य है कि वे जिनदत्तसूरि के समसामायिक किसी प्रामाणिक ग्रंथ का प्रमाण जनता के सामने रख, अपनी बात को सिद्ध कर बतलावे | याद रहे यह वीसवों शताब्दी है । असभ्य शब्दों Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68