________________
प्रश्नोत्तरी
( १ ) अधम से किस भांति महान हो ?
प्रणत हो, न कभी अभिमान हो। स्व-पर - शंकर कार्य - वितान हो,
तनिक भी ममता तवता न हो।
(२) सुयश- केतु कदा फहरायगा ?
पतित के प्रतिप्रेम दिखायगा। समझ बन्धु स्वकण्ठ लगायगा,
नहिं घृणा कर नाक चढ़ायगा।
अटल सत्यव्रती कब से बने ?
जब कि सत्य कहे मधु - से सने । प्रण तजे न, सहे दुख भी घने, '
नित रहे हरिचन्द्र स्व - सामने ।
( ४ ) पशु - सखा नर कौन यहाँ हुआ?
शठ निजोदर पूरक जो हुआ । कुकृत काम - मदोद्धत जो हुआ
तज विवेक परानुग जो हुआ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org