Book Title: Kavyanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ दिव्य जीवन प्रतिक्षण क्षीण जीवन में अमर खुद को बना देना। भविष्यत की प्रजा को अपने पद-चिन्हों चला देना ॥ दुखी-दलितों की सेवा में विनय के साथ जुट जाना । अखिल वैभव बिना झिझके, बिना-ठिठके लुटा देना । असत्पथ भूल करके भी कभी स्वीकार ना करना। प्रलोभन में न फँसकर, सत्य-पथ पर सर कटा देना । क्रमागत कुप्रथाओं का, भ्रमों का, मूढताओं का। अधःपाती निशां मानव - जगत में से मिटा देना। जिनेश्वर बुद्ध हरि हर हो, मुहम्मद हो या ईशा हो। सभी सत्य-व्रतों के आगे, निज मस्तक झुका देना ।। सहस्राधिक प्रयत्नों से, मृतक - सम देश वालों में । नया जीवन नया उत्साह, नया युग ला दिखा देना । अधिक क्या, जन्म लेने का यह अन्तिम सार ले लेना। अमर निज मृत्यु के दिन शत्रओं को भी रुला देना ॥ कानौड, पौष, १९६२ [ ३० ] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50