Book Title: Kavyanjali
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 41
________________ पतन सदा के हँसनेवाले अब सतत आँसू बहाते हैं । पशु से भी गया बोता अधम जीवन बीताते हैं । तरसते थे कभी सुर भी कि लेवें जन्म भारत में । यहाँ आने से अब तो नारकी भी जी चुराते हैं। हमारे शिष्य बन - बन के विदेशी सभ्यता सीखे । हमें वे आज जंगली अर्ध - सभ्यों में गिनाते हैं । कभी दिक् चक्र गूजे थे हमारे युद्ध नादों से। अंधेरे में निकलते गीदड़ों से थर - थराते हैं। दुखी को देख रो उठते हृदय से चट लगा लेते। अकारण आज दुखियों को हमी हँस - हँस सताते हैं। हमारे ज्ञान - सूरज की जगत में ज्योति फैली थी। हमें अब गैर ज्ञानी बन ए. बी. सी. डी. पढ़ाते हैं । वसन - भोजन हमारे से कभी संसार पाता था। बुभुक्षित नग्न अब तो रात - दिन रो - रो बिताते हैं । सदाचारी तपस्वी थे कि आते इन्द्र दर्शन को। 'अमर' अब तो अहर्निश पाप - पथ की ओर जाते हैं । २५, अप्रैल, १९३६ निजामपुर, [ ३२ ] Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50