________________
इकाई :
इकाई और माप
इकाई संहति, लम्बाई, टाईम इत्यादि की एक निश्चित मात्रा है । यह सरकार, बोर्ड ऑफ ट्रेड, अन्तर्राष्ट्रीय कमेटी आदि जनता द्वारा आसानी के लिए रखी है ।
O मीट्रिक पद्धति, यहाँ मीटर मीट्रिक पद्धति बहुत से देशों में सी. जी. एस. और सैकिण्ड है ।
इकाई पद्धतियां :
० ब्रिटिश पद्धति को फुट-पांऊड - सैकिण्ड (एफ. पी. एस. ) पद्धति भी कहते हैं। यहां फुट, पांऊड तथा सैकिण्ड; लम्बाई, संहति और समय की मौलिक इकाईयां हैं ।
कर्मशाला परिकलन / 12
माता
1. लम्बाई
2. भार
अध्याय-2
O एस. आई. इकाईयां : 'अर्न्तराष्ट्रीय पद्धति' इकाईयां (छोटे रूप में एस. आई. इकाईयां) मीट्रिक पद्धति में सुधार है । और यह दूसरी पद्धति इकाईयों की जगह प्रयोग और लागू हो सकती है जोकि गणित, साइंस (विज्ञान), अभियतिकी और टैकनोलोजी और सभी प्रकार की शिक्षा, फैक्टरी और कोमर्स आदि शाखाओं पर लागू है ।
6.
7.
किलोग्राम और सैकिंड; लम्बाई संहति और समय की क्रमानुसार मौलिक इकाईयां हैं । पद्धति के नाम से फैल चुकी है। इस पद्धति में मौलिक इकाईयां सेंटी मीटर- ग्राम
3. समय
4.
विद्युत् धारा
5. ऊष्ण यन्त्र क्रिया ताप
प्रकाशिय तीव्रता
पदार्थ की मात्रा
सारणी - I
7 मुख्य इकाईयां एस. आई. में
इकाई
मीटर
किलोग्राम
सैकिण्ड
| एम्पीयर
कैलविन
कैन्डेला
मौल
1
संकेत
मी०
कि०ग्रा०
#o
ए
कै
सीडी
मॉल
अभी तक एस. आई. प्रणाली पूरी तरह प्रचलित नहीं हुई । लेकिन कैमिस्ट्री के फील्ड में शीघ्र ही प्रचलित हो
जायेगी ।