________________
कर्मशाला परिकलन/106
अभ्यास:
एक गीयर की निम्नलिखित पैमाईश ज्ञात करें, जब कि मोडयूल 2 हो और गीयर के दान्ते 30 हों। (i) पिच (ii) पिच सरकल डायामीटर (iii) अडेंडम (iv) डिडॅडम (v) टुथ डेप्थ (vi) बाह्य व्यास
उत्तर : (i) 6.28; (ii) 60; (iii) 2; (iv) 2.5; (v) 4.5; (vi) 64
वामव्हील
indexing spindle
आर्टीकल-10
डीवाइडिंग हैड इमका प्रयोग विभिन्न प्रकार के विभाजन कार्य के लिए किया जाता है। हाऊसिंग में, एक बार्म गीयर अनुपात 40.1 से लगाया जाता है। इन डैकसिंग करैक के समीप ही. इन्डेकम प्लेट में, सुराखों की बहुत सी गिनती वृतों में की होती है।
लाक पिन
-
Index plate
Zsingle thread worm
इन्डेक्स क
क्योंकि हैड की गीयर का अनुपात 40 : 1 है, क्रैक के 40 चक्कर स्पिडल का एक चक्कर बनाते है या केंक का एक । चक्कर स्पिडल का चक्कर घुग्गता है। इन्डक्स प्लेट सहित इस के सुराखों का कार्य, कैक के चक्कर को फिर विभाजित करना है। सुराखों की रेंज जितनी अधिक होगी उतना ही अधिक विभाजन होगा, एक खास इन्डैक्सिग के ढंग में ।
इन्डक्स प्लेटों का आदर्श सैट निम्नलिखित सुराखों की सख्या रखता है।
16 | 17 | 18
19 | 20
|
21 | 23 | 27, 29 | 31 | 33
37
|
39
41
43
इन्डैक्सिग के विभिन्न ढंग :
(i) साधारण इन्डैक्सिग (i) कम्पाऊंड इन्डैक्सिग (iii) डिफ्रैन्शियल इन्डैक्सिग
(iv) एंगुलर इन्डैक्सिग आरटीकल :-10. साधारण इन्डैक्सिग
इन्डैक्सिग के लिए कैंक के चक्करों की संख्या (nk)
40 = विभाजित सख्या (N)
यदि केंक की मूवमैंट जो कि ऊपर के सूत्र के द्वारा प्राप्त की गई है एक पूरी संख्या नहीं है तो ऊपर दिये गए सैट से । आवश्यक इन्डक्स प्लेट चुन लेनी चाहिये ।
-