________________
कर्मशाला परिकलन/116
केन्द्र लम्बाई = 8 सेंटीमीटर, ओर केन्द्र बनाने की लम्बाई-2 से. मी. .:. सुराख की लम्बाई-8-2-6 से.मी.
केन्द्र का आयतन--
मायतनगx42
-x6=75.42 से.मी. और
बराबर आयतन वाली धातु का भार-75.42x8 ग्रा.
=603.4 ग्रा.
=0.6 कि.ग्रा. इसलिए ढले हए पुर्जे का भार-30-0.6-29.4 कि. ग्रा.
उदाहरण-4: एक 1000 कि. ग्रा. का इनगाट मोल्ड में 1300°C तापमान पर पिघला हुआ लोहा ढाला गया।
इनगाट मोल्ड के समय प्रति मिनट 1.5°C तापमान कम होता है। इनगाट मोल्ड में कास्टिग को 200°c पर ठण्डे करने के लिए कितना समय लगेगा।
गिरा हुआ तापमान-1300°C-200°C-1100°c : यदि ठण्डे करने की दर । 5°C प्रति मिनट है तो 1100°C का तापमान गिराने के लिए जो समय चाहिये:
1100°C मिनट-1.5x60
1100
1.5°C मिनट-
-12.22 घंटे उत्तर
अभ्यास
क्यपला का आन्तरिक व्यास ज्ञात करो जोकि 3 टन प्रति घण्टा पिघलाती है। ऐसा माना जाये कि 3 कि.ग्रा. लोहा प्रति वर्ग सेंटीमीटर क्रास सेक्सन ऐरिया का प्रति घण्टा पिघलाता है।
उत्तर : 403 से मी वाय का आयतन प्रति मिनट ज्ञात करो एक क्यूपला के लिए जो 3 टन प्रति घण्टा पिघलाती है। यदि यह 15 : 1 अनुपात से काम करे। मान लो 1 किलो कोयला जलाने के लिए 12 क्यूबिक मीटर हवा चाहिये ।।
उत्तर : 40 क्यूबिक मीटर 3. एक क्यूपला को 8 टन लोहा प्रति घण्टा पिघलाना है, यदि 0.70 कि. ग्रा. लोहा प्रति घण्टा पिघलता है एक वर्ग सें.मी में। क्यूपला का आन्तरिक व्यास ज्ञात करो।
ग्रुप 2, अपरेंटिस परीक्षा, सितम्बर 1973
उत्तर : 1206 सें. मी.
कर्मशाला परिकलन के प्रश्न
ग्रुप-4 विद्युत शाखा ग्रुप से संबन्धित
अध्याय 15 1. विद्युत के प्रश्न हल करने से पहले कुछ मूल जानकारी आवश्यक है :
धारा (I) वोल्टेज (V) तथा प्रतिरोध (R)
धारा: धारा की इकाई एम्पीयर है। यह वह धारा की मात्रा है जो कि 1 ओम के प्रतिरोध में से 1 वोल्ट के दबाव से बल
से प्रवाहित किया जाए।