________________
कर्मशाला परिकलन/117
-
वोल्टेज: वोल्टेज की इकाई वोल्ट हैं । यह वह विद्युत दबाव है जो कि एक ओम् के प्रतिरोध वाले धारामण्डल में से एक एम्पी
यर धारा बल से प्रवाहित हो सके।
जब हम वोल्टेज के बारे में बात करते हैं। हमें तीन इकाइयों के बारे में सावधान होना होगा:
इलेक्ट्रोमोटिव बल (11) पोटैशियल अन्तर (U) तथा वोल्टेन में गिरावट (v)
माता
इलेक्टोमोटिव बल : इलेक्ट्रोमोटिव बल (E) बेटरी या डायनमो के टमिनलस के वीच मापी गई वोल्टेज है जबकि वे गहरी धारामण्डल में धारा दे रहे हों। पोटेंशियल अन्तर : पोटेंशियल अन्तर (U) बैटरी या डायनभो के टर्मिनलस के बीच मापी गई वोल्टेज है जबकि वे बाहरी धारामण्डल में धारा दे रहे हों यानि कि पोटेशियल अन्तर- इलेक्ट्रोमोटिव बल-अन्दर का प्रतिरोध x बह रही धारा की
माना बोल्टेज में गिरावट : वोल्टेज में गिरावट (V) वाल्टेज की हानि है जब धारामंडल में धारा बह रही हो । प्रत्येक चालक को कुछ न कुछ प्रतिरोध होता है चाहे वह कितना ही अच्छा हो। इसलिए धारामंडल में बल पूर्वकधारा बहाने के लिए कुछ वोल्टेज Eस काम के लिए प्रयोग की जाती है तथा इसलिए यह लाभदायी कार्य के लिए उपलब्ध नहीं होती। प्रतिरोध : प्रतिरोध की इकाई ओम (2) है । यह वह प्रतिरोध की मात्रा है जिस धारामंडल में एक एम्पीयर की धारा बह सके जब कि दबाव एक बोल्ट हो।
2. भोम्स का नियम :
ओम्स का नियम तीनों, वोल्टेज, धारा तथा प्रतिरोध में सम्बन्ध बताता है जो सूत्र में इस प्रकार दिया जाता है :
R
यहां कि, I-धारा एम्पीयर में
Vवोल्टेज वोल्टज़ में R-प्रतिरोध ओम में
उदाहरण-1: एक कायल में प्रवाहित बिजली की धारा ज्ञात करो जब कि इमप्रैसड वोल्टेज 12 वोल्ट तथा प्रतिरोध 4
ओहम् है।
T
V 12 ..- -. R4
-3 एम्पीयर उत्तर
उदाहरण-2: 3एम्पीयर की धारा प्रवाहित करने के लिए कितनी वोल्टेज चाहिए जब कि प्रतिरोध 42 है?
___v-IR-3x4--12V उत्तर उदाहरण-3 : जब 10 ओमस का प्रतिरोध एक बैटरी के साथ कोनेक्टीड किया जाता है 0.6 एम्पीयर का करंट प्रतिरोध में से प्रवाहित होता है अगर बैटरी का आन्तरिक प्रतिरोध 2 ओमस है, तो बैटरी का ई. एम. एफ. क्या है ?
पोटेंशियल ड्राप = प्रवाहित धारा ४ प्रतिरोध
-0.6 एम्पीयर x 10 ओमस
-6बोल्टस वोल्टेज ड्राप =प्रवाहित धारा x बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध
-0.6 ओमस-2 ओमस --1.2 वोल्टस