________________
अभ्यास
1
निम्नलिखित कोणो के लिए इंडेक्सिग ज्ञात कीजिए : (क) 19° 40' () 15° 30'
उत्तर : ( क ) 2 पूरा चक्कर तथा 5 छिद्र 27 छिद्र वृत में (ख) 1 पूरा चक्कर तथा 13 छिद्र 18 छिद्र वृत में
11 हैलिकल ( घुमौवा) स्लॉटस तथा की वे (key ways) की मिलिंग :
घुमावदार या पेचदार मिलिंग में, काम को इसके लोंगिच्यूडीनल अक्ष के साथ साथ चलाया जाता है जबकि साथ में ही एक और कोणिय गति दी जाती है, परिणाम स्वरूप कटर घुमावदार गड्ढा (स्लाट ) बनाता है । दोनों तरह की गतियां स् टेबल फीड स्पिडल से दी जाती है । यह कार्य को इसके लोगीच्यूडीनल अक्ष के साथ-साथ चलाता है जबकि उसी समय एक गीयरों का सेट डिवाइडिंग हैड स्पिडल तथा टेबल फीड पेच के बीच में लगाया जाता है ताकि कोणिय गति दी जा सके । इंडेक्स प्लेट को ढीला कर दिया जाता है ताकि स्पिडल को घुमाया जा सके । काम को चक्क में बांधा जाता है तथा मेज (टेबल) को हैलिक्स कोण के बराबर घुमाया जाता है ।
1.
हैलिक्स कोण या टेबल कोण के लिए सूत्र दिया जाता है ।
गव
tan8=
ल
जबकि, व कार्य का व्यास
कर्मशाला परिकलन / 110
ल = हैलिक्स की लीड (lead)
.. गीयर अनुपात -
2. गीयर अनुपात के लिए सूत्र :
ड्राईवर_ग1. ग3.
गीयर अनुपात
डखिन ग. ग
टेबल स्पिडल की लीड (ल) X कार्य को एक चक्कर घुमाने के लिए क्रैंक के चक्कर (40)
-
7 pitch 6m
ऐच्छिक हैलिक्स की लीड (
40 ट
ल ह
ल.
एक मुख्य चेंज गीयरस के सैट में 24 24, 28, 32, 36, 40, 44, 48, 56, 64, 72, 86 तथा 100 दांतों वाले गीयरस होते हैं ।
उदाहरण 1: एक जॉब 40 4 तथा लीड 450 पर हैलिकल ग्रूव काटने के लिए गीयर अनुपात तथा टेबल सेटिंग कोण ज्ञात कीजिए । मिलिंग मशीन के स्पिडल कीं पिच 6 मि. मी. है ।