________________
कर्मशाला परिकलन/29
अभ्यास
1. एक विशेष अभ्यास के कुछ समय पश्चात् एक अपरेटर अपनी कार्य कुशलतो 120 पुों से 145 पुर्जे प्रति घण्टा बढ़ा लेता है। प्रतिशत बढ़ौतरी ज्ञात करो।
उत्तर 20.8% 2. एक टल का नया डिजाइन बदलते समय आपरेशन की स्पीड 150 से 250 चक्कर प्रति मिनट बढ़ाई जा सकती
है। लेकिन इसी कट से फीड 0.020 डेसीमीटर से 0.015 डेसीमीटर घटाई जा सकती है धातु काटते समय प्रतिशत तबदीली ज्ञात करें।
उत्तर : 25% 3. एक व्यक्ति अपनी आय का 15% खेतीबाड़ी के लिए, 21% अपने परिवार और 24% बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च करता यदि उसके पास 360 रुपये बच रहे । बताओ कुल कितना धन था?
(ग्रुप 4, 2 वर्ष, जुलाई, 1970) उत्तर : 900 रुपये 4. वोल्टेज की सप्लाई एक लम्बे फीडर के अन्त में 220 वोल्ट है। वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन पैनल पर 250 वोल्ट है। लाईन में प्रतिशत का गिरना ज्ञात करो।
उत्तर : 12% 5. एक फैक्टरी में पैदावार का 8% भाग मात्रा नियन्त्रण के लिए स्थगित कर दिया जाता है। यदि स्थगित की हुई मात्रा के 64 टुकड़े हों तो कुल कितने टुकड़े पैदा किए गये ।
उत्तर : 800 टुकड़े 6. एक बैबिट का बना हुआ सन्दूक, जिसका वजन 125 कि०ग्रा० है। इसमें 80% टीन की मात्रा 12% तांबा
और 8% ऐंटीमनी है। बैबिट का बने हुए सन्दूक में टीन, तांबा और एंटीमनी को कि०ग्रा० की संख्या में ज्ञात करो।
उत्तर : टीन=100 कि०ग्रा० कापर-15 कि०ग्रा० एंटीमनी-10 कि०मा० 7. एक फैक्टरी, जो कि छापने की मशीनें बनाती है, उसकी निम्नलिखित मूल्यांक करो। पदार्थ 38% मजदूरी
41% ओवरहैड 6% और लाभ 15% है। प्रत्येक की कीमत ज्ञात करो जबकि छापने की मशीन 5445 रुपये में बिकती है। उत्तर : पदार्थ -2069.10 रुपये ओवरहैड-326.70 रुपये
मजदूरी-2232.45 रुपये लाभ-816.75 रुपये 8. एक निश्चित लोहे की खान 9% लोहा उत्पादित करती है। 43 मीट्रिक टन लोहे की खानों को कितने टन
आवश्यकता है। उत्तर : 50 मीट्रिक टन
-