________________
कर्मशाला परिकलन/82
9. एक गोला, जिसकी त्रिज्या 8 सै. मी. है, को दो समानान्तर
प्लेटों से काटा गया है, एक केन्द्र से 2 सै. मी. तथा दूसरी केन्द्र से 6 सें. मी. दूर से गजरती है। दो प्लेटों के बीच के हिस्से का क्षेत्रफल तथा खण्ड का आयतन ज्ञात कीजिए यदि दोनों प्लेटें केन्द्र के एक ही तरफ हों।
उत्तर : 201.14 वर्ग से. मी.
603.42 घन से. मी.
.
10. एक धातु के घन, जिसकी प्रत्येक भुजा 50 मि. मी. है, का भार ज्ञात कीजिए इसके मध्य मे एक छिद्र, जिसका व्यास 20 मि. मी. है, ड्रिल किया हुआ है। धातु का घनत्व 100 ग्राम प्रति घन सें. मी. है।
(ग्रुप 4, 2 वर्ष प्रारम्भिक जुलाई, 1968)
11. 100 ढलवें लोहे की फ्लैनें का भार ज्ञात करो जैसा कि चित्र में
दिखाया गया है, यदि ढलवें लोहे का घनत्व = 7.85 ग्राम/से. मी. हो.
उत्तर : 47.42 कि. ग्रा.