________________
काल
(५) पुद्गलास्तिकाय द्रव्य - पूरण- गलन स्वभाव वाला यह पुद्गल द्रव्य है । अर्थात् बनने-बिगड़ने के स्वभाव वाले को पुद्गल द्रव्य कहते हैं । यह प्रदेश समूहात्मक होने से सप्रदेशी अस्तिकाय द्रव्य है । स्कंध - देश-प्रदेश और परमाणु इसकी ४ अवस्थाएं है । अणु - परमाणु सिर्फ पुद्गल के ही विभाग में गिने जाते हैं "वर्ण - गध-रसस्पर्शात्मको पुद्गलः” जो वर्ण-गंध-रस - स्पर्शादि गुण
।
वाला हो उसे पुद्गल कहते हैं । अतः जगत की सभी वर्णादि गुण वाली वस्तुए पौद्गलिक कहलाती है । यह भी चौदह राजलोकव्यापी द्रव्य है ।
अजीव द्रव्य के १४ भेद
पुद्गलास्तिकाय
धर्मास्तिकाय
| ३
स्कंध
१२४
देश
(४) काल - यह अजीव द्रव्य है । "वर्तनालक्षणो काल:" वर्तना अर्थात् - परिवर्तन । नया पुराना, आज का - कल का इत्यादि परिवर्तन कालानुसार होता है । यह अप्रदेशी होने से अस्तिकाय नहीं गिना जाता ।
काल
| १
प्रदेश स्कंध
श्रधर्मास्तिकाय
३
1
देश
प्रदेश स्कंध
श्राकाशास्तिकाय
| ३
देश
पुद्गलास्तिकाय
४=१४
प्रदेश
स्कंध
देश
प्रदेश परमाणु
एक अखण्ड द्रव्य स्कंध कहलाता हैं । उसी स्कंध का अविभाजित अल्प भाग, छोटा भाग देश कहलाता है । तथा उसी स्कंध प्रोर देश का अविभाजित एक छोटा सूक्ष्मांश प्रदेश कहलाता है । तथा वही सूक्ष्मतम अंश प्रदेश जो स्कंध देश से अलग हो जाता है वह परमाणु कहलाता है । धर्मास्तिकाय प्रधर्मास्तिकाय और आकाशास्तिकाय ये तीनों सर्वलोक व्यापी अखण्ड स्कंध द्रव्य हैं । अखंख्य प्रदेशी है ।
कर्म की गति न्यारी