________________
[जिन सिद्धान्त है, ऐसा मात्र जायक स्वभाव जीव तत्व है। ऐसी श्रद्धा का नाम सम्यग्दर्शन है।
प्रश्न-जीव तत्व और जीव द्रव्य में क्या अन्तर है ?
उत्तर-जीव तत्व में और कोई तत्त्व नहीं है पर जीव द्रव्य में सब तत्व हैं।
प्रश्न-अजीव तत्त्व किसे कहते हैं ?
उत्तर-जीव द्रव्य के साथ में जो पोद्गलिक संयोगी अवस्था है उसीका नाम अजीव तत्व है क्योंकि उसके साथ में जीत्र द्रव्य का व्यवहार से जन्म मरण का सम्बन्ध है।
प्रश्न-अजीय नत्व और पुद्गल इव्य में क्या अन्तर है?
उतर-जीव द्रव्य के साथ में जो पौद्गलिक वर्गणा है उमीका नाम अजीव तत्त्व है और जिसके माथ में जीव द्रव्यका सम्बन्ध नहीं है उसको पुद्गल द्रव्य
प्रश्न-यात्रय क्रिमको सहन है ?
इनर-पाश्रय दो प्रकार के है-12) चनन प्राधा (२) जड पाय।
प्रश्न-चैनन श्राश्रर किमको कहते हैं ? उनर-माया में अनन्न गुण है, उगम योग नाम