________________
ANNAAMAN
[जिन सिद्धान्त प्रश्न-उच्छ्वास नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस कर्म के उदय से श्वासोच्छ्वास चलते रहें, उस कर्म का नाम उच्छ्वास नामकर्म है।
प्रश्न-त्रस नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस कर्म के उदय से दो इन्द्रिय से लेकर . पंचेन्द्रिय तक के जीवों में जन्म हो, उसे त्रस नाम कर्म कहते हैं।
प्रश्न-स्थावर नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस कर्म के उदय से पृथ्वी, अप, अग्नि वायु और वनस्पति में जन्म हो, अर्थात् एकेन्द्रिय जीव हो, ऐसे कर्म का नाम स्थावर नामकर्म है।।
प्रश्न-पर्याप्ति नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर-जिस कर्म के उदय से अपने योग्य पर्याप्ति पूर्ण हो, उसे पर्याप्ति नामकर्म कहते हैं।
प्रश्न-पर्याप्ति किसे कहते हैं ? ___ उत्तर-आहार-वर्गणा, भाषा-वर्गणा और मनोवर्गणा के परमाणुओंको शरीर, इन्द्रिय आदि रूप परिणत करनेवाली शक्ति की पूर्णता को पर्याप्ति कहते हैं ।
प्रश्न-पर्याप्ति के कितने भेद हैं ?
उत्तर-छह भेद (१) आहार पर्याप्ति, (२) शरीर पर्याप्ति, (३) इन्द्रिय पर्याप्ति, (४) श्वासोच्छश्वास